लखमोहन गांव में करंट से अधेड़ की मौत

नवादा । लखमोहना गांव में करंट लगने से अधेड़ की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि विपिन सिंह गुरुवार की सुबह शौच के लिए अपने घर से सकरी नदी की ओर जा रहे थे। रास्ते में पूर्व से खेत में गिरे 440 वोल्ट के तार की चपेट में आ गए। इससे वह झुलस गए। ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर से लाइन काटकर नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अकबरपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया गया। मौत के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे तीन बच्ची को छोड़ गए। मृतक झरझरिया रिक्शा चलाकर परिजनों का भरण-पोषण कर रहे थे। बीडीओ मृतक के आश्रित परिवार को पारिवारिक लाभ के तहत 20हजार रुपये देने का आश्वासन दिया है। अकबरपुर प्रखंड उप प्रमुख प्रतिनिधि उदय कुमार सिंह ने दुख जताया है।

नहर में भरी है गाद, सैकड़ों गांवों के खेतों तक नहीं पहुंचेगा पर्याप्त पानी यह भी पढ़ें
ट्रैक्टर ऑटो की टक्कर में एक दर्जन यात्री घायल, तीन रेफर
वारिसलीगंज-खरांट पथ पर बाइपास स्थित चांदनी चौक के पास गुरुवार सुबह अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से यात्रियों से भरी ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ऑटो पर सवार दर्जनभर यात्री घायल हो गए। इनमें गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को पीएचसी में प्राथमिक चिकित्सा बाद नवादा रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, खरांट मोड़ से एक ऑटो यात्रियों को भरकर वारिसलीगंज की तरफ आ रही थी। तभी चांदनी चौक से कुछ पहले बालू घाट जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ऑटो में टक्कर मार दी। ऑटो सड़क पर ही पलट गई। लोगों के जुटने से पहले ही ट्रैक्टर लेकर चालक फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो सही दिशा में आ रही थी, जबकि नाबालिग ट्रैक्टर चालक अपने कान में हेड फोन लगा रखा था। घटना में दरियापुर ग्रामीण सनी कुमार, दिवाकर कुमार, मिथिलेश कुमार, पहलौया ग्रामीण सहदेव पंडित की पत्नी रुक्मिणी देवी तथा दिलीप कुमार को इलाज के लिए वारिसलीगंज पीएचसी लाया गया। वहां गंभीर रूप से घायल रुक्मिणी देवी और मिथलेश कुमार सहित तीन को नवादा रेफर कर दिया गया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार