17 पुलिसकर्मी समेत 24 ने कोरोना के खिलाफ जीती जंग

फोटो : 19 एयूआर 18

60 वर्षीय शैलेंद्र प्रकाश ने कोरोना को हराया
पांच दिनों में ठीक हो गई मंडल कारा की महिला आरक्षी अनुपम
रिपोर्ट निगेटिव आने पर आइसोलेशन वार्ड से दी गई विदाई
अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या मात्र 34 जागरण संवाददाता, औरंगाबाद : औरंगाबाद जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ने के बीच राहत की बात यह है कि लोग कोरोना के खिलाफ जंग तेजी से जीत रहे हैं। पांच से छह दिनों में ठीक हो रहे हैं। कोरोना संक्रमित आत्मविश्वास के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं जिस कारण जीत हासिल हो रही है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 160 पहुंच गई है परंतु अब तक 125 ठीक होकर घर चले गए हैं। अब तक एक मात्र दारोगा वीरेंद्र तिवारी की मौत हुई है। अब जिले में संक्रमितों की संख्या मात्र 34 रह गई है। डीपीएम कुमार मनोज ने बताया कि कोरोना के मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं। शुक्रवार को 18 पुलिसकर्मी समेत 24 कोरोना संक्रमितों का रिपोर्ट निगेटिव आया है। सभी को घर भेजा गया है। बताया कि ठीक होने वाले संक्रमितों में पुलिस लाइन के 60 वर्षीय पुलिसकर्मी शैलेंद्र प्रकाश सिन्हा भी हैं। 57 वर्षीय हरेंद्रनाथ तिवारी ने भी कोरोना को मात दी है। इसके अलावा जो पुलिसकर्मी ठीक हुए हैं उनकी उम्र 23 से 40 के बीच है। सभी को आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी दे दी गई है। जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा सादे समारोह आयोजित कर सभी को विदाई दी गई है। कोरोना से जंग जीतने वाले खुश दिखाई दे रहे थे। सभी को वाहन से घर भेजा गया है। पुलिस लाइन के जो पुलिसकर्मी ठीक हुए हैं उनमें प्रमोद कुमार, अनिल कुमार, राकेश तिवारी, रंजन कुमार झा, अविनाश कुमार पांडेय, धर्मेंद्र कुमार गिरी, दिलीप कुमार, राहुल कुमार ओझा, अमित कुमार सिंह, धर्मवीर सिंह, रातुल मेदही, हरेंद्रनाथ तिवारी, अरण कुमार तिवारी, रंजीत कुमार, सुधाकर कुमार, वरुण प्रसाद एवं दारोगा वीरेंद्र पासवान की पुत्री वंदना कुमारी का नाम शामिल है। इसके आलवा हसपुरा प्रखंड के डिहुरी के आलोक कुमार, सदर प्रखंड के भरथौलीशरीफ के मो. यासीन, दाउदनगर के तरारी के धनंजय पाल, देव के खखड़ा के रामसुचित कुमार सिंह शुक्रवार को ठीक होकर घर चले गए हैं। छह दिनों में ठीक हो गई मंडल कारा की अनुपम

कोरोना के खिलाफ जंग इतनी जल्दी जीती जा सकती है इसका उदाहरण बनी है मंडल कारा की महिला आरक्षी अनुपम कुमारी। 26 वर्षीय अनुपम की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट 12 जून की शाम आई थी। 13 जून को डीपीओ अरविद कुमार एवं बीडीओ प्रभाकर कुमार सिंह उसे आइसोलेशन वार्ड ले गए थे। 19 जून को जब उसकी जांच सदर अस्पताल में की गई तो रिपोर्ट निगेटिव आया। उसके साथ उसका भाई अभय कुमार का रिपोर्ट भी निगेटिव आया है। डीपीओ ने बताया कि दिल्ली से औरंगाबाद पहुंची जेल आरक्षी सुष्मिता कुमारी का रिपोर्ट भी दो दिन पहले निगेटिव आया है। उसे घर भेज दिया गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार