15 कोरोना संक्रमित हुए ठीक, अब 83 हैं एक्टिव मामले

सिवान । जिले के लिए शुक्रवार को कोरोना को लेकर राहत भरी खबर आई। देर शाम तक जिले में एक भी कोरोना का मरीज संक्रमित नहीं पाया गया। वहीं 290 कोरोना पॉजिटिव में 205 संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर को चले गए हैं। अब जिले में 83 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। वहीं 15 लोगों को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी देते हुए उन्हें होम आइसोलेशन का पालन करने का निर्देश दिया गया। इन संक्रमितों को शहर में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में रखकर चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया था। सिविल सर्जन डॉ. यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को सभी स्वस्थ हुए मरीजों को आवश्यक दवाइयां, परामर्श व प्रमाण पत्र देकर सम्मान के साथ विदा किया गया। बताया कि जिले में अभी तक 5240 संदिग्धों के सैंपलों की जांच करवाई गई है। इसमें से 340 की जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 83 हो गई है। जबकि शुक्रवार को 15 मरीजों ने कोरोना को मात दी, जिन्हें होम आइसोलेशन में भेज दिया गया। वहीं 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।


कोरोना की मार झेल रहे फिर भी नहीं हो रहा सुधार :
लॉकडाउन में संक्रमण मिलने की जो रफ्तार थी, अनलॉक में यह और तेज हो गई है। लॉकडाउन में कोरोना पॉजिटिव जिस तरह से मिल रहे थे, उसमें अनलॉक के बाद कमीं नहीं आई है, बल्कि उसमें कुछ ज्यादा ही तेजी से संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। जो जिले के लोगों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के लिए भी चिता का विषय है, लेकिन राहत की बात है कि ठीक होने वालों की संख्या भी दिनोंदिन बढ़ रही है। बावजूद इसके लोग मास्क व शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार