दो बाइक की भिड़ंत में तीन घायल

संवाद सूत्र, करजाईन बाजार(सुपौल): रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर पंचायत में पूर्वी कोशी तटबंध के 7. 85 किलोमीटर के समीप में शुक्रवार को दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में दोनों बाइक पर सवार तीन व्यक्ति घायल हो गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची रतनपुरा पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल वीरपुर भिजवाया। साथ ही मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में नकली दवा की सिरप एवं टेबलेट भी जब्त की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपट्टी वार्ड नंबर-1 निवासी शंकर कुमार एवं मनोज पासवान बाइक से पूर्वी कोशी तटबंध पर भपटियाही की तरफ से भीमनगर की तरफ आ रहे थे, वहीं अररिया थानाक्षेत्र के बेला बसमतिया निवासी विनोद चौपाल एवं बालेश्वर चौपाल मोटरसाइकिल पर भीमनगर की तरफ से भपटियाही की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान 7.85 किलोमीटर के समीप दोनों बाइक आपस में भिड़ गई। इसमें दोनों बाइक पर सवार चार में से तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। विनोद चौपाल की पैर की हड्डी टूट गई। दोनों बाइक पर सवार चारों व्यक्ति इधर-उधर गिर गए। साथ ही घटना स्थल पर नकली दवा भी बिखरी हुई मिली। घटना को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा इसकी सूचना रतनपुरा थाने को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल बीरपुर भिजवाया। वहीं घटना स्थल पर बिखरी 2280 स्पास्मो प्रॉक्सीवन टेबलेट एवं 100 ईमेल की 29 बोतल एमएलडायलेक्स डीसी सिरप बरामद की गई है। आशंका जताई जा रही है कि बरामद दवा नशे में इस्तेमाल की जाती है। हालांकि रतनपुरा थाना पुलिस घटना स्थल से सिरप, टेबलेट एवं दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक को उठाकर थाने ले आई। इस बारे में प्रभारी थानाध्यक्ष भूपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस छानबीन के बाद मामला दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।

शहीदों के सम्मान में यूथ क्लब के सदस्यों ने जलाए दीप यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार