शहर में सभी प्रकार के भारी वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक

लखीसराय । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लखीसराय बाइपास पथ का उद्घाटन करने के बाद सुरक्षित परिवहन एवं ट्रैफिक रेगुलेट करने को लेकर शुक्रवार की शाम जिलाधिकारी शोभेन्द्र कुमार चौधरी ने अपने कार्यालय कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह, एसडीपीओ रंजन कुमार, जिले के प्रभारी डीटीओ और एमवीआइ, लखीसराय थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह , कबैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार, नप ईओ विपिन कुमार, बीडीओ नीरज कुमार रंजन, सीओ संजय कुमार पंडित मौजूद थे। बैठक में मुख्य रूप से लखीसराय बाइपास पथ पर सुरक्षित वाहनों का परिचालन और पचना रोड-बाइपास रोड के मिलन पॉइंट पर ट्रैफिक प्रबंधन पर चर्चा हुई। इसमें बाइपास पथ और पचना रोड मोड़ के पास ट्रैफिक पोस्ट बनाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए डीएम ने सीओ को बाइपास पुल के निचले हिस्से के पास स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमित भूमि की मापी कराकर उसे अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया। इसके लिए एसडीओ को निर्देशित किया गया। डीएम ने डीटीओ व एमवीआइ को निर्देश दिया कि सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन हर हाल में बाइपास के जरिए हो। दूसरे जिले जाने वाले छोटे वाहन भी मुख्य बाजार से नहीं बाइपास से ही जाए। डीएम ने ट्रैफिक इंचार्ज को सख्त हिदायत देते हुए शहर में दिन के उजाले में स्थानीय दुकानदारों द्वारा लोडिग अनलोडिग बंद करवाने का निर्देश दिया। डीएम ने पूर्व की तरह रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक ही लोडिग अनलोडिग की अनुमति दी है। कोरोना काल में अनलॉक के दौरान ऑटो, ई-रिक्शा एवं अन्य सवारी वाहनों द्वारा मनमाना किराया वसूलने मामले में डीएम ने एसडीओ व डीटीओ को एक सप्ताह के अंदर बैठक कर किराया निर्धारण करने का निर्देश दिया। डीएम ने नप ईओ बिपिन कुमार को बाइपास रोड स्थित सरकारी बस पड़ाव में शौचालय, पेयजल एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि वाहन पड़ाव वहां शिफ्ट कराया जा सके।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार