धान प्रत्यक्षण को ले बीज कीट का वितरण

संवाद सूत्र, रफीगंज (औरंगाबाद) : प्रखंड कृषि कार्यालय में कृषि पदाधिकारी मणि रौशन प्रसाद की उपस्थिति में धान प्रत्यक्षण हेतु किसानों के बीच बीज कीट का वितरण किया जा रहा है। कृषि समन्वयक मनीष कुमार ने बताया कि किसानों को धान प्रत्यक्षण हेतु बीज वितरण कार्य शुरू किया जा चुका है। मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत 90 प्रतिशत अनुदानित दर पर 1074 किसानों के बीच बीज वितरण का लक्ष्य प्राप्त है। मिनी कीट के तहत 140 क्विटल बीज उपलब्ध है। जिसमें 80 प्रतिशत अनुदानित दर पर प्रति किसान 06 किलो बीज वितरण किया जा रहा है। श्रीविधि धान प्रत्यक्षण के तहत 93 किसानों को बीज वितरण का लक्ष्य प्राप्त है।किसानों को बीज कीट खरीदने पर उनके खाते में 3280 रुपये दिए जाएंगे। तनावरोधी के तहत भी 93 किसानों का लक्ष्य प्राप्त है। किसानों को बीज कीट खरीदने पर उनके खाते में 3280 रुपये दिए जाएंगे। पैड़ी ट्रांसप्लांटर के तहत 42 किसानों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके तहत बीज कीट खरीदने पर उनके खाते में 2400 रुपये तथा जीरो टीलेज के तहत 128 किसानों का लक्ष्य है किसान ससमय बीज कीट प्राप्त कर बीज बुआई का कार्य करें। इस मौके पर समन्वयक विक्रांत कुमार, कार्यपालक सहायक सत्येंद्र कुमार, किसान सलाहकार मंजीत कुमार, अभय कुमार एवं बीज विक्रेता विपिन कुमार उपस्थित रहे।

17 पुलिसकर्मी समेत 24 ने कोरोना के खिलाफ जीती जंग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार