24 जून तक लगातार बारिश होने की संभावना

संवाद सहयोगी, किशनगंज : एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रही है। लेकिन अभी अगले पांच दिनों तक लगातार बारिश की संभावना बरकरार है। 20-25 जून तक आसमान में बादल छाए रहने के साथ-साथ तेज बारिश होगी। यह जानकारी देते हुए डॉ. कलाम कृषि कॉलेज के कृषि मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. हरिओम ने बताया कि मक्का सुखाने वाले किसानों के लिए आगामी पांच दिन कठिन साबित हो सकते हैं। किसानों को कोशिश करनी चाहिए कि पांच दिनों तक मक्का और धान को अपने घरों में सुरक्षित रखें।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण कृषि मौसम सेवा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 जून तक बारिश होगी। लेकिन 20 जून को मौसम के अधिक खराब होने की प्रबल संभावनाएं बनी हुई है। तेज हवा के चलने के साथ 50 मिमी बारिश बारिश हो सकती है। इसके अलावा 22 जून, 23 जून और 24 जून को 20 मिमी से लेकर 25 मिमी तक बारिश होने की संभावना है। इन पांच दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट होती रहेगी। 23 और 24 जून को अधिकतम तापामन 27 से लेकर 28 डिग्री और न्यूनतम तापामन 23 डिग्री तक पहुंच सकता हैं। पूर्वा हवा 15- 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती रहेगी। साथ ही सापेक्षिक आ‌र्द्रता अधिकतम 90 फीसद और न्यूनतम 60 फीसद रह सकता है। लेकिन खरीफ फसल की खेती करने वाले किसान खेतों को तैयार करने के साथ बुआई कर सकते हैं।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार