देश व सेना की प्रतिष्ठा के लिए चीन निर्मित सामग्री का करें बहिष्कार



शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए शोकसभा संवाद सहयोगी, दाउदनगर (औरंगाबाद) : शहर में गुरुवार की रात शहीद भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। विद्या निकेतन के सीएमडी सुरेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि सभी भारतीय एकजुट हैं। चीन निर्मित सामग्रियों का इस्तेमाल नहीं करने की अपील उन्होंने की। कहा कि सैनिकों के सम्मान के लिए और देश की प्रतिष्ठा के लिए यह आवश्यक है कि भारतीय चीन निर्मित उत्पाद क्रय करने से परहेज करें। श्रद्धांजलि सभा का नेतृत्व करने वाले विवेक कुमार ने कहा कि सभी एक होकर चीन का पुरजोर विरोध करें, चीनी सामानों का बहिष्कार करें। हमारा देश शांति प्रिय है, इसका मतलब यह नहीं कि सामने वाला हमेशा विश्वासघात करे और हम हर बार माफ करें। इस मौके पर अजित यादव, जदयू नगर निकाय प्रकोष्ठ अध्यक्ष पप्पू गुप्ता, चुन्नु प्रसाद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व नगर मंत्री आर्य अमर केशरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धीरज कसेरा, मीडिया प्रभारी रौशन सिन्हा, नगर सहमंत्री सन्नी राज, संदीप कुमार, धीरू कुमार, धीरज कुमार व अन्य शामिल रहे।
17 पुलिसकर्मी समेत 24 ने कोरोना के खिलाफ जीती जंग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार