नदी किनारे संदिग्ध अवस्था में अधेड़ का मिला शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

-एक माह के अंदर थाना क्षेत्र में पांच शव बरामद होने से लोगों में भय का माहौल

-घटना की जानकारी देने के बाद भी स्थल पर नहीं पहुंची पुलिस, लोगों ने जताया विरोध
संवाद सूत्र, प्रतापगंज (सुपौल): प्रखंड के भवानीपुर दक्षिण पंचायत स्थित प्रतापगंज बाजार के वार्ड नंबर 10 निवासी एक अधेड़ विनोद ठाकुर की संदिग्ध परिस्थिति में बाजार से पूरब लगभग पांच किलोमीटर दूर धरमघाट नदी में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। एक माह के अंदर थाना क्षेत्र में पांच शव बरामद होने से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है। मृतक के स्वजनों के अनुसार वे बुधवार 17 जून को अपने घर से निकलने के बाद घर नहीं लौटे थे। घर के लोग इस सोच में थे कि हो सकता है कि कहीं वे मेहमानी में चले गए होंगे। फिर भी अपने स्तर से पता भी कर ही रहे थे कि आज शुक्रवार की सुबह में लोगों से पता चला कि एक शव धरमघाट नदी में तैर रहा है, जो लगता है विनोद ठाकुर का ही है। पहले तो उनके दोनों पुत्र को विश्वास नहीं हुआ। अफवाह समझ बैठा, लेकिन जब वे लोग वहां पहुंचकर देखे तो सच साबित हुआ। शव उनके पिता का ही था। इसकी सूचना स्थानीय स्तर पर पुलिस को भी दी गई, लेकिन पुलिस वहां नहीं पहुंची। परिजनों ने उसे जैसे-तैसे निकालकर टेम्पू से अपने घर लाया। उनके पुत्र मुकेश व धीरज बताते हैं कि उनकी जमीन सुड़ियारी एवं उधमपुर में भी थी हो सकता है अपनी जमीन देखने गए होंगे। डूबने से मौत की घटना समझ में नहीं आ रही है। अभी तो वे 10 जून को ही अपनी पोती की शादी सम्पन्न करवाए थे। आसपास के लोगों में आक्रोश साफ झलक रहा था कि न तो पुलिस घटना स्थल पर गई ना ही लाश के घर लाने के बावजूद समाचार प्रेषण तक मृतक के घर पर ही पहुंची। पुलिस की मानें तो मृतक के स्वजन लाश का पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं। मुखिया विनीता देवी ने पुलिस की कार्यशैली पर क्षोभ जताया। मृतक के स्वजनों की गरीबी को देखते हुए अंतिम संस्कार हेतु कबीर अन्त्येष्टि योजना की राशि प्रदान की गई।
शहीदों के सम्मान में यूथ क्लब के सदस्यों ने जलाए दीप यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार