जन अधिकार छात्र परिषद ने कुलपति को सौंपा मांग पत्र

मधेपुरा। बीएन मंडल विवि परिसर में जन अधिकार छात्र परिषद के शिष्टमंडल ने कुलपति डॉ. ज्ञानंजय द्विवेदी को 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा। इसमें कोरोना कोविड के कारण बिना परीक्षा के छात्रों को प्रमोट करने, विवादों से घिरे यूएमआईएस को बंद कर कोई दूसरा वैकल्पिक व्यवस्था करने, नोडल ऑफिसर को पद से हटा के उसके कॉलेज स्थानांतरित करने, विश्वविद्यालय में जल्द से जल्द एकल विडो की व्यवस्था शुरू करवाने आदि मांग शामिल थे। मौक पर जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष रोशन कुमार बिट्टू, नगर अध्यक्ष समाजसेवी सामंत यादव, छात्र नेता निगम राज, मनीष प्रेम, रंजीत कुमार, अविनाश कुमार बिट्टू, जिला महासचिव अजय सिंह यादव आदि मौजूद थे।

जेएसीपी ने कुलपति को सौंपा 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार