सात और संक्रमित हुए स्वस्थ, एक्टिव केस 38

शेखपुरा। जिला में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान सात और संक्रमित स्वस्थ हुए। शनिवार को स्वस्थ होने वालों में से 2 महिला तथा 5 पुरुष शामिल हैं। इसमें एक्टिव केस मात्र 38 रह गए हैं। जिला में अब तक 95 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। इसी बीच एक नए संक्रमित के मिलने की सूचना है, जो राजस्थान के बीकानेर में डब्ल्यूएचओ में कार्यरत है। यह युवक शेखपुरा के खांडपर किराए पर रहता है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया युवक राजस्थान तथा यूपी के 21 सदस्यीय दल का हिस्सा है जो शेखपुरा में स्वास्थ्य विभाग के काम-काज का अध्ययन कर रहा है। यह युवक 9 जून को ही घर से आया है। इस युवक को आइसोलेशन में भेज दिया गया है। ट्रू-नेट में जांच को 180 सैंपल दिया जासं, शेखपुरा : सदर अस्पताल में कोरोना की जांच के लिए लगाया गया ट्रू-नेट से सैंपल की जांच में तेजी आई है। पिछले 9 दिनों में जांच के लिए 180 सैंपल दिया गया है। डीपीआरओ ने बताया ट्रू-नेट में जांच के लिया दिये गये 180 सैंपल में से 103 की रिपोर्ट मिल चुकी है। 77 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। 103 रिपोर्ट में से 100 निगेटिव और तीन 3 पॉ•िाटिव पाई गई है। ट्रू-नेट से पॉ•िाटिव मिले सैंपल की दोबारा जांच के लिए पटना एम्स भेजा जाता है। वहां से भी पॉ•िाटिव रिपोर्ट मिलने पर उसे संक्रमित माना जाता है। सदर अस्पताल में जांच की सुविधा बहाल होने से पटना की परेशानी से छुटकारा मिली है।

केंद्र की गरीब कल्याण योजना से शेखपुरा वंचित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार