गलवन घाटी में शहीद सैनिकों को पेंशनर समाज ने दी श्रद्धांजलि

पूर्णिया। लद्दाख सीमा के समीप गलवन घाटी में शहीद सैनिकों को पेंशनर समाज ने श्रद्धांजलि दी है। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन स्थानीय अनुसचिवीय पदाधिकारी क्लब के सभागार में बिहार पेंशनर समाज की ओर से किया गया, जिसकी अध्यक्षता डॉ निलांबर सिंह ने की। सर्वप्रथम पेंशनर सदस्यों ने शहीद सैनिकों के चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया तथा एक मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। पूर्व सचिव रमेश प्रसाद सिंह, उपसभापति बिपिन बिहारी दास, संयुक्त सचिव भूपेंद्र सिंह ने भारतीय सैनिकों की वीरता एवं चीन सरकार के गलत नीतियों पर विचार व्यक्त किया। वक्ताओं ने चीनी सामानों के बहिष्कार करने का निर्णय लेते हुए सभी से चीनी सामानों के बहिष्कार की अपील की। सचिव दिलीप कुमार चौधरी ने भारतीय सैनिकों की वीरता एवं देश की सीमा की रक्षा के लिए उनके दृढ़निश्चय के प्रण को सबके सामने रखा। कहा भारत कभी भी साम्राज्य बढ़ाने के लिए युद्ध नहीं करता है। भारत हमेशा अपने साम्राज्य की सुरक्षा एवं विश्व शांति के लिए युद्ध में भाग लेने की नीति पर विश्वास करता है। अन्य प्रमुख वक्ताओं में भुवनेश्वर सिंह, नीरद जनवेनु, केदारनाथ साह, अरविन्द कुमार सिंह, वीरेंद्र प्रसाद, छुकुन्दी दास, प्रवीण कुमार वर्मा, मो जहीरउद्दीन, देवेंद्र चौधरी, बिमल किशोर सिंह, अरविद कुमार पांडेय आदि ने भारतीय सैनिकों की वीरता के इतिहास को समाज के सामने रखा।

मक्के को नहीं मिल रहा घोषित समर्थन मूल्य यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार