सुपौल से अंबाला जा रही बस पलटी, 12 मजदूर घायल

गोपालगंज। सिधवलिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के समीप एनएच 28 पर सुपौल से पंजाब जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 12 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घायल सभी मजदूर पंजाब में धान की रोपनी करने जा रहे थे। पुलिस ने बस को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है।

सुपौल से एक बस मजदूरों को लेकर पंजाब के अंबाला के लिए शुक्रवार की रात रवाना हुई। शनिवार की सुबह बस सिधवलिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के समीप पहुंची ही थी कि एनएच 28 पर तेज गति के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार सुपौल निवासी कामेश्वर मुखिया, प्रेम साह, शिवनारायण राम, सीताराम मुखिया, सोबराती शर्मा, जितेंद्र मुखिया सहित 12 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रंजीत पासवान के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बस से निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घायल मजदूरों ने बताया कि वे लोग पंजाब में धान की रोपनी करने के लिए जा रहे थे। तेज गति के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस ने बस को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है।
जहरीली शराब से हुई 18 की मौत के मामले में 21 पुलिसकर्मी बर्खास्त यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार