कोसी युवा संगठन ने फूंका सीएम का पुतला

सहरसा। शनिवार को कोसी युवा संगठन ने जिले के विकास में सरकार पर सौतेला रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए शंकर चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। संगठन के संस्थापक सोहन झा के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम के माध्यम से के कार्यकर्ताओं ने सीएम के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर युवा नेता सोहन झा ने कहा की बिहार सरकार को सहरसावासियों की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है। यहां समस्याओं का अंबार लगता जा रहा है, मामूली जरा सी बारिश होते ही पुरा शहर नरक बन जाता है। जिले में एक मात्र सदर अस्पताल है, जिसकी हालत इतनी दयनीय, है कि अस्पताल के जांच घर में एक प्रिटर तक नहीं है। जांच रिपोर्ट हाथ से लिखा जाता है, सदर अस्पताल में वर्षों से तैयार आईसीयू सेवा बंद पड़ा हुआ है। एक ओवरब्रिज नहीं होने के कारण रोज हजारों लोग जाम में फंसते है। पुतला दहन कार्यक्रम में, सोनू मिश्रा, सुमित यादव, टीपू सिंह,पप्पू झा,संजू शर्मा रामानंद कुमार, कुशभाई पटेल, जागो, ई. दीपक यादव, आशीष झा, पम्पम झा, अमन, मिथिलेश यादव, गुलशन माही, सुमन झा, राजीव, जीतू, अभिमन्यु, नीतीश, बाबुल, विशाल, राजन रावत, रॉकी, बादल,आशीष, रमेश दास आदि मौजूद रहे।

मांगों के सर्मथन में सेविकाओं ने किया प्रदर्शन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार