थरथरी के सामुदायिक भवन को हिलसा में बनाए जाने का विरोध

हिलसा। प्रखंड के कचहरिया पंचायत अंतर्गत हांसेपुर गांव के लोगों ने गांव में जमीन होने के बावजूद हिलसा अंचल की जमीन पर सामुदायिक भवन बनाए जाने का ग्रामीणों ने विरोध करते हुए नालंदा के जिलाधिकारी को आवेदन देकर हिलसा अंचल द्वारा निर्गत अनापत्ति प्रमाण पत्र को रद्द कर वास्तविक जमीन पर सामुदायिक भवन बनाने की मांग की है। जिलाधिकारी को दिए गए आवेदन के अनुसार थरथरी प्रखंड के कचहरिया पंचायत अंतर्गत हांसेपुर गांव में हिलसा के विधायक अत्रि मुनि उर्फ शक्ति सिंह द्वारा सामुदायिक भवन बनाने की अनुशंसा की गई थी। इसके लिए हिलसा प्रखंड के अकबरपुर पंचायत की जमीन जिसका खाता संख्या 56 खेसरा संख्या 104 हैपर हिलसा के अंचलाधिकारी द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया गया है। जबकि यह जमीन खंता का है। इससे बिहार सरकार के जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत किसानों के खेतों का पटवन का कार्य होता है। इसके बावजूद बिचौलियों द्वारा इस जमीन पर मिट्टी भर कर सामुदायिक भवन बनाया जा रहा है । ग्रामीणों ने कहा है कि यह योजना थरथरी प्रखंड से संबंधित है। इसी प्रखंड के कचहरिया पंचायत अंतर्गत हांसेपुर गांव के देवी स्थान के निकट थाना संख्या 198, खाता 197, खेसरा 1292 पर हम लोग समुदायिक भवन बनवाना चाहते हैं ।  दूसरी ओर हिलसा अंचल द्वारा गलत तरीके से निर्गत अनापत्ति प्रमाण पत्र बाली जमीन पर सामुदायिक भवन बनाए जाने से अकबरपुर पंचायत के वभनडीहा महाल के किसानों को पटवन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। ऐसी स्थिति में व्यापक जनहित में हिलसा अंचल द्वारा निर्गत किए गए अनापत्ति प्रमाण पत्र को रद्द कर वास्तविक जमीन पर सामुदायिक भवन बनाए जाने का आदेश दिया जाए। इस संदर्भ में हिलसा के अंचल अधिकारी मदन शर्मा से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने वीसी में होने का हवाला देते हुए बाद में बात करने को कहा। 

तीन दिनों में नामांकित गरीब बच्चों की सूची दें 223 निजी विद्यालय यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार