डुमराव में शुरू हुई पॉजिटिव मरीजों के संपर्कों की सैंपलिग

डुमरांव (बक्सर) : डुमराव में कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए मरीजों के संपर्क वाले लोगों की सैंपलिग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन ने पॉजिटिव पाए गए मरीजों के संपर्क में रहने वाले लोगों को चिन्हित कर उनका सेंपलिग शुरू कर दिया है। जो लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं, उनके घरों को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है। वहां से आने-जाने पर रोक लगा दी गई है।

मरीजों से पूछताछ कर संपर्कों की तलाश का सिलसिला जारी है। प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार संपर्क वाले लोगों की जानकारी हासिल कर रही है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासन की टीम ने डुमरांव में कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए चाय दुकानदार के अलावा बीएमपी जवान व्यवहार न्यायालय कोर्ट के गार्ड तथा अनुमंडल कार्यालय के गार्ड के संपर्कों को चिन्हित कर लिया गया है। उधर, प्रशासन द्वारा कोरानसराय में घेराबंदी की कार्रवाई तथा कंटेनमेंट जोन में जारी निर्देशों का अनुपालन सख्ती से किया जा रहा है। बीडीओ प्रमोद कुमार के अलावा कोरानसराय थानाध्यक्ष स्वयं इस मामले में सख्त हैं, ताकि संक्रमण की चेन रोकने में सहायता मिल सके। लोगों को मास्क पहनकर रहने की सख्त हिदायत दी जा रही है। वहीं, बिना मास्क पहने लोगों को प्रशासन की डांट-फटकार का सामना करना पड़ा।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार