कोरोना जांच के लिए लोगों का सैंपल लिया गया

संवाद सहयोगी, महुआ :

महुआ अनुमंडल अस्पताल में कोविड 19 के संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन यहां पर आठ संदिग्ध लोगों के सैंपल जांच के लिए लेकर उसे हाजीपुर भेजे गए हैं। स्वास्थ्य प्रबंधक प्रकाश कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देश के आलोक में कोविड जांच के लिए सैंपल लेने की प्रक्रिया महुआ में शुरू कर दी गई है। विभाग के निर्देश के आलोक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महुआ में 15 संदिग्ध मरीजों की सैंपल जांच के लिए लेकर उसे हाजीपुर भेजा गया था। गुरुवार से यह व्यवस्था महुआ अनुमंडल अस्पताल में शुरू कर दी गयी है। यहां पर एक केबिन का निर्माण किया गया है जहां पर टेक्निशियन द्वारा संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुरुवार को अनुमंडल अस्पताल में जांच के लिए 8 मरीजों का सैंपल लेकर उसे जांच के लिए हाजीपुर भेजा गया है।
समस्तीपुर आंगनबाड़ी संघ की अध्यक्ष से अपराधियों ने सोने की चेन लूटी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार