तीन दिनों में नामांकित गरीब बच्चों की सूची दें 223 निजी विद्यालय

बिहारशरीफ । जिले के 743 प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों के संचालकों से आरटीई यानी शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत कक्षा एक से आठ तक 25 फीसद नामांकित बच्चों की सूची जमा करनी है। लेकिन विभागीय अधिकारियों के बार-बार निर्देश पर भी अभी तक मात्र 520 विद्यालयों ने विभाग को यह सूची दी है। शेष 223 विद्यालयों ने अभी तक विभाग को सूची उपलब्ध नहीं कराया है। इस मामले में राज्य शिक्षा निदेशालय के आदेश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने इन विद्यालयों के संचालकों को तीन दिन के भीतर यानी 23 जून तक हर हाल में दिए गए फारमेट में भरकर हार्ड एंड साफ्ट कॉपी में एमआइएस सेक्शन में सूची जमा करने का अल्टीमेटम दिया है। संभाग प्रभारी चंदन कुमार ने कहा कि इस निर्धारित अवधि तक जो प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालय आरटीई के तहत नामांकित बच्चों की सूची उपलब्ध नहीं कराएंगे, उन्हें सरकार की ओर से मिलने वाली सरकारी राशि से वंचित कर दिया जाएगा। विभाग की ओर से शेष बचे 223 निजी विद्यालयों को ई-मेल व व्हाट्सएप के माध्यम से इस आशय का पत्र भेज दिया गया है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार