सभी प्रवासियों का कोविड-19 पोर्टल पर कराएं पंजीयन : डीएम

नवादा । समाहरणालय सभागार में शनिवार को जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन समिति की समीक्षा बैठक हुई। इसमें विभिन्न बिदुओं पर समीक्षा की गई। बताया गया कि आपदा विभाग द्वारा जिले में कोविड-19 से संबंधित विभिन्न प्रखंडों में क्वारंटाइन कैंप, सीमा आपदा राहत केंद्र, सामुदायिक रसोई केंद्र, आपदा राहत केंद्र आदि संचालित किए गए हैं। इसमें आवासित एवं प्रभावित व्यक्तियों के लिए खानपान की व्यवस्था सरकारी स्तर पर की गई है। क्वारंटाइन कैंप, राहत कैंप में दी जाने वाली डिग्नेटिक किट एवं खाद्य सामग्री के प्रति व्यक्ति प्रतिदिन खपत और निर्धारित अनुमान बाजार दर के अनुरूप प्रति व्यक्ति औसतन दर जिला क्रय समिति द्वारा दर निर्धारण की अनुशंसा की गई है।

पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर नहीं खुलने से परेशानी यह भी पढ़ें
इस बैठक में आपदा प्रबंधन शाखा द्वारा उपलब्ध कराई गई सामग्रियों का दर क्रय समिति द्वारा पारित किया गया। जिले भर में लगभग 45 हजार प्रवासियों का कोविड-19 पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो चुका है। लगभग 25 श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से प्रवासी श्रमिक नवादा पहुंचे हैं और उनको जिले के विभिन्न प्रखंडों में भेजा गया है। इस दौरान उन्हें फूड पैकेट एवं पानी का बोतल मुहैया कराया गया। डीएम ने सभी बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 पोर्टल पर प्रखंड में बाहर से आए प्रवासियों का शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर एसपी हरि प्रसाथ एस, जिला परिषद अध्यक्ष पिकी भारती, अपर समाहर्ता ओम प्रकाश, सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद सिंह, जिला आपदा शाखा पदाधिकारी संतोष झा, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार