चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंक चीनी सामानों का किया बहिष्कार



जागरण संवाददाता, सुपौल: स्टेशन चौक पर नगर भाजपा द्वारा चीन के राष्ट्रपति जिनपिग का पुतला दहन किया गया। तत्पश्चात चाइना निर्मित सामान की खरीदारी व व्यवहार नहीं करने का संकल्प लिया गया। मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि लद्दाख के गलवन घाटी में सेना पर कायराना हमले की निदा करते हैं एवं जिलावासियों से आग्रह करते हैं कि चाइना निर्मित सामान का बहिष्कार करने का संकल्प लें। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष महेश देव ने की। वहीं पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार ने अपील किया कि सीमा पर मेरे बहादुर सेना दुश्मनों को करारा जवाब देंगे। लेकिन देश के भीतर बैठे दुश्मनों को खोज निकाल कर राष्ट्रवाद पाट पढ़ा देना है। पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर ने कहा कि चाइना को हमारी सेना घर में घुस कर मारेगी एवं हम सभी चाइना निर्मित समान का बहिष्कार कर चाइना का आर्थिक रूप से कमर तोड़ देने का संकल्प लें। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष प्रधान, जिला महामंत्री मनोज कुमार सिंह, कुणाल कुमार, सरोज झा, राम अवतार गुप्ता, नलिन जायसवाल, रणधीर ठाकुर, सुमन झा, रंजू झा, जयंत मिश्रा, गिरीशचंद्र ठाकुर, गौरी मंडल, बलराम कामत, सुरेंद्र पाठक, भगवान चौधरी, श्याम पोद्दार, विमलेंदु ठाकुर, राहुल झा, विनीत सिंह, सुमन झा, शिवेंद्र पासवान, शंकर मंडल, दीपक ठाकुर, ओमप्रकाश, सुरेश सुमन, राजधर यादव, सनी कुमार आदि मौजूद थे।
सुखपुर में चीनी सामान का किया गया बहिष्कार, राष्ट्रपति का फूंका गया पुतला यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार