संयुक्त निजी विद्यालय संगठन का हुआ चुनाव, एसएस राज बने जिलाध्यक्ष

मोतिहारी । यूनाइटेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (संयुक्त निजी विद्यालय संगठन) की जिला कार्यसमिति, जिला संयोजन समिति एवं जिला संरक्षक मंडल का चुनाव मंगलवार को कर लिया गया। त्रिस्तरीय व्यवस्था के तहत सरकार के दिशा निर्देश को पालन करते हुए नोबेल एकेडमी, हरदिया में पहले चरण में वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिये सभी छह अनुमंडलों के निजी विद्यालय संचालकों ने अपनी सहमति एवं मत का प्रयोग किया द्य दूसरे चरण में सभी प्रखंड के निजी विद्यालय संचालकों ने अपनी सहमति एवं मत का प्रयोग किया द्य तीसरे और आखिरी चरण में सभी 6 अनुमंडल के 4-4 प्रतिनिधियों ने भाग लिया और आपने सहमति एवं मत का प्रयोग किया। चुनाव को संपन्न कराने के लिए सर्वसम्मति से चुनाव अधिकारी के रूप में अभय अनंत को मनोनीत किया गया था। इस यूनाइटेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (संयुक्त निजी विद्यालय संगठन ) के जिला अध्यक्ष के रुप में राजीव गांधी मेमोरियल स्कूल के निदेशक एसएस राज का चयन किया गया। वहीं जिला महासचिव -रवि रंजन ठाकुर व प्रफुल्ल चुने गए। जिला कोषाध्यक्ष - आनंद कुमार ज्योति, जिला सह-कोषाध्यक्ष-राजू शर्मा, जिला उपाध्यक्ष - शांतनु तिवारी, सेराज अहमद, श्रीमती बबिता श्रीवास्तव, जिला सचिव - .जय नारायण शर्मा, वरुण कुमार सिंह, श्रीमती गायत्री कुमारी, जिला संयोजक - राजन श्रीवास्तव, अनिल कुमार झा, शांतनु श्रीवास्तव, जिला कार्य समिति सदस्य-राजय सिंह, ध्रुव कुमार, राज किशोर वर्मा, सरिता सिंह, जिला संरक्षक मंडल - अभय अनंत (मुख्य संरक्षक ), मनोरंजन कुमार सिंह, ओम प्रकाश पांडेय चुने गये।

महिला की हत्या कर शव कमरे में छिपाया यह भी पढ़ें

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार