गोपालगंज: सऊदी अरब में 6 महीने से बंधक बने बेटे की वापसी के लिए लगाई गुहार

सऊदी अरब में पिछले छह महीने से बंधक बने अपने बेटे की वतन वापसी के लिए उसकी बुजुर्ग मां दर-दर भटक रही है। परेशान मां ने बेटे की वतन वापसी को लेकर डीएम अरशद अजीज को आवेदन देकर गुहार लगायी है। जिसमें सऊदी अरब में बंधक बेटे को जल्द से जल्द स्वदेश बुलाने की मांग की गयी है। 
#img#स्थानीय थाने के सिरसिया नूर नगर के स्वर्गीय मोहम्मद महबूब की पत्नी जमीना खातून ने आवेदन में कहा है कि उसका बेटा आजाद अंसारी दिसंबर 2019 महीने में रोटी-रोटी के लिए सऊदी अरब गया था। वहां पर वह अमगाज अलखोबर कांट्रेक्टिंग कंपनी में मजदूरी करने गया था। लेकिन, वहां पहुंचने के बाद उसे और उसके साथ गए अन्य साथियों को कंपनी ने कोई काम नहीं दिया। 
दिसंबर से ही वे सभी बेकार बैठे हैं। बेटे के साथ-साथ उसके साथियों को खाने-पीने के लिए भी नहीं मिल रहा है। साथ ही कंपनी के अधिकारी उसका उत्पीड़न व प्रताड़ित कर रहे हैं। जिससे बेटे की सेहत भी दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। जिस संस्था के माध्यम से बेटे को भेजा गया था ,वहां से भी कोई सहायता नहीं मिल रही है।

अन्य समाचार