घर पर रहकर लोगों ने मनाया विश्व योग दिवस

पूर्णिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर सभी ने अपने -अपने घरों में रहकर ही योग दिवस मनाया। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर किसी तरह का आयोजन संक्रमण को प्रसार को बढ़ा सकता है, इसलिए शारीरिक दूरी के साथ इस दिवस पर घरों पर ही लोगों ने योगाभ्यास किया। रविवार को भारतीय योग संस्थान के बैनर तले सामाजिक कार्यकर्ता स्वाति वैश्यंत्रि के निवास पर काफी कम संख्या साधक जुटे और शारीरिक दूरी का पालन करते हुए योगाभ्यास किया। गौरतलब है कि यह संस्था पिछले 55 वर्षों से भारत के साथ विश्वभर में योग से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। जियो और जीने दो के आदर्श वाक्य के साथ लोगों को योग के साथ जोड़ कर निरोग बनाने के लिए प्रयासरत है। कोविड 19 महामारी के प्रकोप के रोकथाम के लिए व्यक्ति का रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर होना जरूरी है। स्वाति वैश्यंत्रि ने कहा कि योगाभ्यास से प्रत्येक व्यक्ति अपना रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर सकता है। इससे कोरोना के साथ अन्य बीमारियों से भी लड़ने में भी योग काफी मददगार हो सकता है। योग एक जीवन शैली है इसको प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। यह तनाव को दूर रखने में, संकल्प शक्ति बढ़ाने में मददगार साबित होता है। मौके पर डॉ. तनुजा आनंद, लता देवी, रुणु चैटर्जी, निवेदिका मुखर्जी, विनिता चौधरी, सुरजीत कौर, स्नेहलता, सरोज रंजीता चक्रवर्ती, सुमन चौधरी आदि ने योगाभ्यास किया।

जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार