श्रमिकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान से जोड़ने की कवायद



जिलास्तरीय कमेटी का गठन कर इसका लाभ दिलाने का शुरू हुआ प्रयास -श्रमिको को कौशल विकास के लिए दिया जाएगा प्रशिक्षण जासं, मोतिहारी : अब जिले के हर जरूरतमंद को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अभियान के शुभारंभ के साथ जिला प्रशासन ने इससे लोगों को जोड़ने के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली है। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने इस अभियान के तहत लाभ दिलाने के लिए कमेटी का गठन किया है। वहीं संबंधित विभागों को श्रमिकों को कौशल के अनुसार रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। कोरोना संक्रमण के कारण दूसरे प्रदेशों से आने वाले श्रमिकों को उनके घर के आसपास ही रोजगार उपलब्ध हो इस दिशा में प्रयास किया जाएगा। कमेटी को यह जिम्मेदारी दी गई है कि श्रमिकों को उनके कौशल के अनुसार कार्य मिले। इसके लिए दो स्तर पर समिति बनाई गई है। जिलास्तरीय परामर्शदातृ समित के अध्यक्ष व वरीय प्रभारी डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह को बनाया गया है, जबकि सदस्य के रूप में वरीय उप समाहर्ता बैंकिग, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, श्रम अधीक्षक, एलडीएमजिला पदाधिकारी द्वारा मनोनीत व्यक्तिको शामिल किया गया है। इसके अलावा 24 अन्य अधिकारियों को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। वहीं इस कार्य की स्वीकृति, संचालन, पर्यवेक्षण के लिए बनी जिलास्तरीय समिति में जिलाधिकारी को अध्यक्ष, उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को सदस्य सह सचिव व उप विकास आयुक्त, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, एलडीएम, डीडीएम नबार्ड व श्रम अधीक्षक को सदस्य बनाया गया है।
संयुक्त निजी विद्यालय संगठन का हुआ चुनाव, एसएस राज बने जिलाध्यक्ष यह भी पढ़ें
------------
हर योजना में रोजगार के अवसर की होगी तलाश गठित समिति आगंतुक श्रमिकों को उनके कौशल के अनुसार रोजगार देने के उद्देश्य से क्रियान्वित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान, जिला औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना, मुख्यमंत्री कुशल श्रमिक योजना, जीविका, खादी विकास एवं ग्रामोद्योग, टेक्सटाइल एवं हस्तकर्घा मंत्रालय, बिहार कौशल विकास एवं राष्ट्रीय कौशल निगम, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं जनजाति आदि के तहत संचालित योजनाओं का अनुश्रवण एवं प्रशिक्षण का आयोजन सुनिश्चित करेगा। जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में गठित जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति दस बजे पूर्वाह्न से पांच बजे अपराह्न तक कार्यरत रहेगा। आगंतुक श्रमिकों के कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण देने की भी यहां व्यवस्था होगी। ज्ञात हो कि गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत कोविड 19 पोर्टल में वर्णित कौशल के अनुसार जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत संचालित कार्यों, मनेरगा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास एवं ग्रामीण सड़क योजना, आंगनबाड़ी केंद्रो के निर्माण सहित 25 क्षेत्रों में एक सौ पच्चीस दिवस तक रोजगार दिए जाने का प्रावधान किया गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार