सभी अस्पतालों में मनाया गया योग दिवस

मुंगेर । विश्व योग दिवस पर सदर अस्पताल, सभी पीएचसी, उपस्वास्थ्य केद्रों पर योग शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य कर्मी के साथ ही मरीजों ने भी योग किया। इस संबध में जानकारी देते हुए डीपीएम नसीम खा ने कहा कि कोरोना संकट को लेकर शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए जिला के सभी पीएचसी में योग दिवस मनाया गया। सदर पीएचसी प्रभारी सुशील कुमार झा के नेतृत्व में सभी स्वास्थ्य कर्मी शारीरिक दूरी का पालन करते हुए योगाभ्यास में भाग लिया । इस अवसर पर डॉ. सुशील कुमार झा ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण आम लोगों और फ्रंटलाइन पर काम करने वाले कर्मचारियों में मानसिक और शारीरिक तनाव काफी बढ़ गया है। इसे केबल योग के माध्यम से ही जीता जा सकता है। रोजाना योग करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो होगा आंदोलन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार