बोरिग के लिए नहीं मिल रही जमीन, कैसे पहुंचेगा हर घर नल का जल

सूर्यगढ़ा प्रखंड की 12 पंचायतों के 60 वार्डों में जमीन के अभाव में शुरू नहीं हुई मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना, अब तक सोया रहा पीएचईडी विभाग

जिलाधिकारी ने सीओ को योजना के लिए जमीन खोजने का दिया निर्देश, सरकार ने 30 जुलाई तक नलजल योजना पूरा करने का दिया है सख्त निर्देश संवाद सहयोगी, लखीसराय : राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री हर घर नल जल निश्चय योजना पूरा करने की अंतिम तारीख 30 जुलाई तय कर दी है। यह योजना पंचायती राज विभाग और पीएचईडी द्वारा जिले में क्रियान्वयन किया जा रहा है। लखीसराय जिले में योजना का हाल यह है कि पीएचईडी विभाग को योजना के तहत बोरिग कराने के लिए जमीन नहीं मिल रही है। जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड की 12, पिपरिया की एक, रामगढ़ चौक की दो, चानन की चार पंचायतों के 60 वार्डों में योजना अबतक शुरू भी नहीं हुई है। इससे एक बड़ी आबादी के घरों में नल का जल नही पहुंचा है। खास बात यह है कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान योजना पर कोई काम नहीं हुआ। करीब तीन महीने बाद डीएम शोभेन्द्र कुमार चौधरी ने नलजल योजना की समीक्षा की तो पाया कि पीएचईडी के अभियंता नलजल योजना के क्रियान्वयन के बदले फाइलों पर कुंडली मार कर महीनों से बैठे हैं। डीएम ने जब विभागीय अभियंता से योजना शुरू नहीं होने का कारण पूछा तो जमीन नहीं मिलने की बात कहकर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर की। पंचायत प्रतिनिधियों ने भी योजना में लिए जमीन उपलब्ध कराने में रुचि नहीं ली। इस कारण योजना लटका रही। पीएचईडी के सहायक अभियंता शशिभूषण सिंह कहते हैं कि 25 जून 2019 को ही सूर्यगढ़ा के सीओ को पंचायत की सूची उपलब्ध कराकर नलजल योजना के लिए सरकारी जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था। लेकिन सीओ द्वारा नौ महीने बाद इसकी रिपोर्ट दी गई कि योजना के लिए सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं है। सहायक अभियंता ने बताया कि जिन पंचायतों में जमीन के अभाव में योजना का बोरिग नहीं हो पाया है उसकी सूची जिलाधिकारी को दी गई है। उधर योजना को लेकर डीएम ने सूर्यगढ़ा सीओ को जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। जमीन के अभाव में जिले के इन पंचायतों में नहीं हुआ बोरिग जकड़पुरा पंचायत - वार्ड नंबर 2, 5 , 6 एवं 9
तहदिया में जलजमाव से बीमारी फैलने का खतरा यह भी पढ़ें
ताजपुर पंचायत - वार्ड नंबर 5 एवं 15
उरैन पंचायत - वार्ड 12, 14, 15 एवं 16
श्रीकिशुन पंचायत - वार्ड नंबर 11
बरियारपुर पंचायत - वार्ड नंबर 1, 2, 6 एवं 11
चौरा राजपुर पंचायत - वार्ड नंबर 5, 6, 9, 10 एवं 12
अवगिल रामपुर पंचायत - वार्ड नंबर 11
गोपालपुर पंचायत - वार्ड नंबर 1, 5 एवं 7
रामपुर पंचायत - वार्ड नंबर 1
सूर्यपुरा पंचायत - वार्ड नंबर 15
बुधौली बनकर पंचायत - वार्ड नंबर 2 एवं 3
चंदनपुरा पंचायत - वार्ड 2, 6 एवं 7
बिलौरी पंचायत - वार्ड नंबर 9 एवं 10
खगौर पंचायत - वार्ड नंबर 4, 7 एवं 8
महिसोना पंचायत - वार्ड नंबर 1 एवं 10
सैदपुरा पंचायत - वार्ड नंबर 15, 16 एवं 17
औरे पंचायत - वार्ड नंबर 10
बिल्लो पंचायत - वार्ड नंबर 1, 8, 9 एवं 13
कुंदर पंचायत - वार्ड नंबर 1, 2, 4, 5 एवं 9
मालिया पंचायत - वार्ड नंबर 13
लखोचक पंचायत - वार्ड नंबर 1, 2, 4, 13 एवं 14
इटौन पंचायत - वार्ड नंबर 1, 5 एवं 9
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार