नाव डूबने से दो लोग लापता

संवाद सूत्र, कोचाधामन (किशनगंज): पूर्णिया व किशनगंज जिले की सीमा पर स्थित कूट्टी पीपलतोड़ा घाट पर शनिवार शाम को महानंदा नदी में नौका पलटने से दो लोग लापता हो गए। दोनों की खोज के लिए पूर्णिया जिला प्रशासन की ओर से रविवार शाम तक खोजबीन जारी रहा। लापता हुए दोनों लोग पूर्णिया जिले के पीपलतोड़ा निवासी थे।

यह जानकारी देते हुए पीपलतोड़ा के ग्राम कचहरी सदस्य खुशरू प्रवेज ने बताया कि शनिवार शाम को हरियाखाल आदिवासी टोला से लोग नौका पर सवार होकर नदी के पश्चिम कूट्टी हाट जा रहे थे। नदी के बीच में पहुंचते ही नौका पलट गई। नौका में सवार करीब 20 लोग तैर कर सुरक्षित नदी से बाहर निकल आए। जबकि दो लोग लापता हो गए। लापता होने वालों में एक पुरुष एवं एक महिला शामिल है। नदी के बीच मेहनगांव- पीपलतोड़ा के मध्य टापू हरिखाल में दर्जनों आदिवासी परिवार वर्षों से रहा रहें हैं और इस घाट पर सालों भर नौका चलती रहती है। यहां के लोग हर दिन नौका के सहारे ही कूट्टी हाट आते जाते हैं।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार