सिमरिया स्टेशन का सौंदर्यीकरण एवं फुट ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू

बेगूसराय : पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल के राष्ट्रकवि दिनकर आदर्श ग्राम सिमरिया स्टेशन को धरोहर के रूप में विकसित करने की कवायद शुरू कर दी गई है। सोनपुर मंडल रेल परामर्शदात्री समिति सदस्य केशव शांडिल्य ने सिमरिया स्टेशन पहुंचकर कार्य का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रकवि दिनकर आदर्श ग्राम सिमरिया स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज निर्माण, स्टेशन के दोनों ओर बुकिग हॉल, प्लेटफार्म का विस्तारीकरण एवं सौंदर्यीकरण, सिमरिया स्टेशन से थर्मल पावर के लिए मिट्टी भराई के साथ तीन नई रेल लाइन, स्टाफ क्वार्टर का निमार्ण, शुद्ध पेयजल, शौचालय, यात्रियों के लिए प्रतिक्षालय का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके लिए रेलवे द्वारा सात करोड़ एवं पांच करोड़ की दो निविदा में राशि आवंटित की गई है। उन्होंने कहा कि फुट ओवरब्रिज निर्माण एवं स्टेशन के सौंदर्यीकरण की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई। इस कार्य को करवा रहे संवेदक से उन्होंने काम की गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखते हुए कार्य करने को कहा। मौके पर अमरदीप सुमन,ललन सिंह, राजा पासवान, गोपाल कुमार, ब्रजेश कुमार ने इस कार्य के लिए डीआरयूसीसी सदस्य केशव शांडिल्य सहित सोनपुर मंडल रेल अधिकारियों को धन्यवाद किया।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार