सड़क पर जमे कीचड़ में ग्रामीणों ने धनरोपनी कर जताया विरोध

बेगूसराय : छौड़ाही प्रखंड के तमाम ग्रामीण सड़कों की पोल मानसून की पहली बारिश ने खोल कर रख दी है। एकंबा, शाहपुर, ऐजनी, नारायणपीपड़, सावंत पंचायत की टूटी फूटी ग्रामीण सड़कों पर जमा कीचड़ और पानी धूप खिलते हीं ऐसा दुर्गंध कर रहा है। परेशान एकंबा के ग्रामीणों ने सड़क पर ही धान रोपकर अपना विरोध दर्ज कराया। आश्चर्य की बात है कि तमाम सड़कें अधिकतम पांच साल पहले बनी है।

धान रोप रहे ग्रामीणों ने कहा, सड़क नहीं खेत कहिए
एकंबा चौक से एकंबा गांव होते हुए ठाकुरबाड़ी तक जाने वाली गांव कर मुख्य सड़क पर तमाम जगह कीचड़ और पानी जमा है। सड़क पर हल और बैल के साथ धान रोप रहे पंसस मो. नियामत हुसैन, ग्रामीण प्रमोद कुमार, एकलव्य युवा क्लब के चंद्रकिशोर, मनीष, चंदन, कुणाल, गौतम, इंजामुल, अवधेश ललित आदि का कहना था कि ज्यादा दिन सड़क बने हुए नहीं हुए हैं। परंतु, स्थिति ऐसी है कि हल्की बारिश के बाद ही कई दिनों तक यहां कीचड़ और पानी जमा रहता है। दुर्गंध से हालत खराब है। दो साल से यही स्थिति है, नरक भोग रहे हैं। हमलोग विरोध स्वरुप सड़क पर बैल हल एवं धान का बिचड़ा लेकर पहुंचे हैं और धान रोप कर अपना विरोध जता रहे हैं। ग्रामीणों का कहना था कि साजन पासवान के घर से ठाकुरबाड़ी, विकास विद्यालय से एकंबा गांव जाने वाली सड़क, लखन यादव के घर से मदरसा नूरिया जाने वाली सड़क से गांव के पांच हजार लोगों का आवागमन होता था। परंतु, कीचड़ के कारण आवागमन बाधित हो गया।
सिमरिया स्टेशन का सौंदर्यीकरण एवं फुट ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार