एडीजी करूणा सागर ने फिर उपलब्ध कराई एक हजार मास्क भी

जहानाबाद। अपर पुलिस महानिदेशक व आधुनिकीकरण ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट दिल्ली के निदेशक करूणा सागर के सौजन्य से रविवार को भी जिलाधिकारी नवीन कुमार को एक हजार मास्क उपलब्ध कराई गई। रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र कुमार तथा कोषाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने जिलाधिकारी को इसे सौंपा। इस मौके पर डीएम ने कहा कि एडीजी करूणा सागर द्वारा कोरोना संक्रमण काल में इस जिले के लिए प्रशंसनीय कार्य किए जा रहे हैं। आज उनके द्वारा अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं के लिए एक हजार मास्क उपलब्ध कराना उनका इस जिले के लोगों के प्रति लगाव का द्योतक है। उन्होंनरे कहा कि उनके इस मानवीय पहल का सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैने उनसे बात किया था और यह आग्रह किया था कि इस जिले में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए अपने स्तर से पहल करें। डीएम ने कहा कि उन्होंने हर संभव सहयोग किए जाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि रेड क्रॉस को मजबूत करने में भी उनके द्वारा महती भूमिका निभाई गई है। चेयरमैन ने कहा कि मैं एडीजी करूणा सागर जी को अच्छी तरह जानता हूं। मानवीय संवेदना के सवाल पर वे हमेशा गहरी संवेदनशीलता का परिचय देते रहे हैं। चेयरमैन ने कहा कि कोरोना काल में उनके द्वारा सहयोग की निरंतरता बनी हुई है। जब उनसे बातचीत होती है तो यह पता चलता है कि वे कितने संवेदनशील हैं। मौके पर कोषाध्यक्ष ने कहा कि एडीजी पूरे मनोयोग से कार्य कर रहे हैं।

छात्र जदयू ने फूंका चीन के राष्ट्रपति का पुतला यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार