जांच के लिए भटक रहे हैं टीबी के संदिग्ध मरीज

मुंगेर । लॉकडाउन समाप्त होने के बाद भी यक्ष्मा मरीजों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। लॉकडाउन के कारण पहले यक्ष्मा मरीज अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रहे थे। अब लॉकडाउन समाप्त होने के बाद प्रत्येक दिन 15 से 20 मरीज जांच के लिए जिला यक्ष्मा केंद्र पहुंच रहे हैं। सामान्य मरीजों की जांच नहीं हो पा रही है। सिर्फ गंभीर मरीजों की ही बलगम जांच की जाती है। सोमवार को जिला यक्ष्मा केंद्र में वैसे मरीजों को दवा दी जा रही थी, जिनका दवा खत्म हो गया था। वहीं, यक्ष्मा के मरीजों को घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत भी चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से दिया जा रहा था।

कंटेनमेंट जोन के प्रत्येक घरों से कम से कम एक व्यक्ति की अनिवार्य रूप से कराएं कोरोना जांच : डीएम यह भी पढ़ें
------------
कहते हैं मरीज
तारापुर दियारा पंचायत के मनोज रजक, सोहन कुमार, गोविद कुमार ने कहा कि दो दिनों से जांच के लिए आ रहा हूं। कहा गया कि अभी सिर्फ गंभीर मरीजों के ही बलगम की जांच होगी। खांसी व सीने के दर्द से कई दिनों से परेशान हूं।
-----------
यह है मरीजों की स्थिति
1352 - कुल मरीज 19 दिसंबर से जनवरी 2020 तक
100 - जांच लॉकडाउन के दौरान
550 - एक्टिव टीबी के मरीज
1352 - प्रति टीवी मरीज के खाते में भेजे गए पांच सौ रुपये
------------------
कहते हैं अधिकारी
जिला टीबी केंद्र में उन्हीं मरीजो के सैंपल लिए जा रहें हैं, जो काफी गंभीर हैं। बांकी मरीजों का पूर्व के एक्सरे रिपोर्ट के आधार पर इलाज किया जा रहा है। धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होने पर जांच शुरू हो जाएगी।
डॉ. ध्रुव कुमार, यक्ष्मा पदाधिकारी
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार