कोरोना के बढ़ते मामले को ले की गई बैठक

संवाद सूत्र, राघोपुर (सुपौल): सिमराही बाजार में कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते मामले को देखते हुए स्थानीय गणमान्य व व्यवसायियों ने विनय भगत के आवास पर रविवार को बैठक की। जिसमें एसडीओ वीरपुर सुभाष कुमार एवं थानाध्यक्ष सरोज कुमार भी मौजूद रहे। इस दौरान कोरोना के मामले को नियंत्रित करने के उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित पूर्व प्रमुख महेंद्र प्रसाद गुप्ता, पूर्व मुखिया बैद्यनाथ प्रसाद भगत तथा व्यापार संघ के अध्यक्ष ललित जायसवाल ने अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि सिमराही बाजार में मुख्य चौराहे के बगल में कोरोना से संक्रमित मिलने पर स्थानीय लोगों में काफी दहशत पैदा हो गया है और लोग लॉकडाउन के नियम को ताक पर रखकर बिना मास्क एवं फिजिकल डिस्टेंसिग का व्यवहार नहीं करते हुए खुलेआम संक्रमण को आमंत्रण दे रहे हैं। साथ ही गोल बाजार में पुन: हाट का आयोजन किए जाने से वहां के स्थानीय लोगों में काफी दहशत पैदा हो गया है। लोगों द्वारा नियम का पालन नहीं किया जा रहा है एवं कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है। यहां तक कि लॉकडाउन का मतलब भी भूल गया है, जिससे कि गोल बाजार में बसे परिवारों के लोगों में काफी भय का माहौल है। एसडीओ एवं थानाध्यक्ष ने एनएच 57 पर संक्रमित मरीज के घर सहित 200 मीटर पूरब एवं 200 मीटर पश्चिम में सारे दुकानों को बंद करवा दिया है और लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को मास्क लगाना एवं फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है। जो लोग एवं व्यापारी ऐसा नहीं करेंगे उनको आर्थिक दंड एवं जुर्माना किया जाएगा। बैठक में दिलीप पूर्वे, उमेश गुप्ता, विनय भगत, राधे श्याम साह, विनोद भगत, नूर आलम, मु. अकरम, बशीर अहमद, ललित जायसवाल, राहुल, राजू दास, राधेश्याम भगत, संदीप प्रधान सहित अन्य लोग मौजूद थे।

दो वर्ष में दो किमी भी नहीं बना नाला यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार