कुएं में मिला बाइस वर्षीय युवक का शव

शिवहर। विधि का विधान कहें या फिर माता- पिता का दुर्भाग्य कि जिस बेटे की आज बरात सज-धज कर निकलने वाली थी उसकी अर्थी सजाई गई। थाना क्षेत्र के मेसौंढ़ा वार्ड 11 निवासी रामलाल दास के 22 वर्षीय पुत्र राज नारायण दास का शव गांव के ही एक तालाब में देखा गया। फिर क्या पूरे गांव में हड़कंप मच गया। लोग जमा हो गए। बड़ी मशक्कत के बाद शव निकाले जा सके। सूचना पाकर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार के निर्देश पर पुलिस भी पहुंची। लेकिन मृतक के पिता रामलाल दास ने पोस्टमार्टम एवं अन्य कानूनी कार्रवाई करने से सीधा इंकार कर दिया। वहीं बताया कि पारिवारिक कलह से बेटे ने कुएं में कूदकर जान दे दी अब हमें कुछ नहीं करना है।

स्वस्थ जीवन के लिए योग का करें नियमित अभ्यास यह भी पढ़ें
बताया जा रहा कि मृतक राज नारायण दास दो दिन पूर्व से ही घर से लापता था। घर में कोई अनबन जरुर चल रही थी हालांकि स्वजन आश्वस्त थे गुस्सा शांत होने पर लौट आएगा। इस बीच अपने सगे संबंधियों व अन्य संभावित जगहों पर तलाश भी की जा रही थी कितु आज जब कुएं में शव पाया गया तो सभी भौंचक रह गए। किसी ने सोचा नहीं था कि ऐसा दुस्साहस भी कर सकता है। फिर तो घर में कोहराम का आलम हो गया। रोने और चीखने चिल्लाने की आवाजें आने लगीं। जहां मंगल गीत व शादी के पूर्व की रस्में पूरी होनी थी वहां बस रूदन के स्वर गूंजने लगे। पीड़ित स्वजनों को लोग ढांढस बंधाने में लगे हैं। वहीं गांव सहित इलाके में इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रहीं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार