भाकपा माले ने शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

संवाद सहयोगी, हिलसा ( नालंदा ) : गलवान घाटी में शहीद सैनिकों के सम्मान में भाकपा माले के राष्ट्रव्यापी शोक व श्रद्धाजंलि दिवस कार्यक्रम के तहत सोमवार को हिलसा अवस्थित पार्टी कार्यालय में शोक सभा आयोजित कर श्रद्धाजंलि दी गई। भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य राम दास अकेला ने कहा कि काफी लंबे समय से भारत के नियंत्रण बाले गलवान घाटी क्षेत्र पर चीन अपनी संप्रभुता जता रहा है। इसके बावजूद प्रधान मंत्री मोदी किसी भी तरह के चीनी घुसपैठ को ़खारिज कर रहे हैं। क्या इसका यह निष्कर्ष निकाला जाय की मोदी सरकार ने चीन के दावे का सही मान लिया है। यदि एल ए सी का कोई उल्लंघन नहीं हुआ था तो हमारे देश के सैनिक क्यों और कहाँ मारे गये। जिसका जवाब प्रधान मंत्री को देना ही होगा। अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष मुन्नी लाल यादव ने कहा कि एक ओर सैन्य कूटनीति, राजनीतिक दायरे, मोदी सरकार चीन के दावे को चुपचाप स्वीकार करती जा रही है। दूसरी ओर संघ एवं भाजपा खेमा इसे छिपाने के लिए विपक्षी दलों पर अनाप शनाप आरोप लगा रहे हैं। और चीन का वहिष्कार अभियान के नाम पर चीनी सामान खरीदने व बेचने के लिये देश की जनता को ही दोषी ठहरा रहे हैं। ऐसे अभियान से करोड़ो भारतीय खुदरा व्यापारियों पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। शोक सभा में खेग्रामस जिला कमेटी सदस्य शिव शंकर प्रसाद, बिहार राज्य युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के राज्य कमिटी सदस्य कृष्णा प्रसाद, माले नेता राम प्रवेश साहनी, मकरौता पंचायत के मुखिया उमेश जमादार, ऐपवा नेत्री सविता देवी, युवा नेता सुजीत केशरी, सुदामा बिन्द, मोती केवट सहित दर्जनों लोग शामिल थे। भाकपा माले के जिला कमिटी सदस्य प्रमोद यादव, ऐपवा नेत्री सुनैना देवी के नेतृत्व में इंदौत में भी शहीद सैनिकों के सम्मान में शोक एवं श्रद्धाजंलि सभा मनाया गया। इस मौके पर भारत की संप्रभुता की रक्षा करो, एल ए सी पर शांति की गारंटी करो, भारत की सेना को क्षेत्रवाद के चश्मे से देखने की साजिश बन्द करो, एल ए सी की हालात पर देश को गुमराह करना बंद करो आदि माँगो से सम्बंधित लिखित त़िख्तयाँ हाथों में लेकर दर्जनों माले कार्यकर्ता शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

गंगा जल उद्भव योजना के अंतर्गत कैम्प लगाकर दो किसानों को दी गई 1.55 करोड़ की मुआवजा राशि यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार