दहेज प्रताड़ना को ले मारपीट कर विवाहिता को घर से निकाला

- एसपी के पास शिकायत लेकर पहुंची पीड़िता

संवाद सहयोगी, किशनगंज: दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर पति और ससुराल वालों के द्वारा विवाहिता को मारपीट कर दुधमुंही बच्ची के साथ घर से निकाल देने का मामला सामने आया है। घटना के बाद से पीड़िता कविता देवी मायके में शरण ले ली। इलाज के बाद सोमवार को वह न्याय की गुहार लेकर एसपी कुमार आशीष के समक्ष जा पहुंची। एसपी के निर्देश के बाद महिला थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार कविता की शादी मार्च 2018 में कोचाधामन थाना क्षेत्र के शीशाबाड़ी निवासी सुभाष चन्द्र सिंह, पिता प्रसादू लाल सिंह के साथ हुई थी। शादी के चंद दिनों बाद से ही पति और ससुराल वाले एक लाख रुपये दहेज की मांग कर पीड़िता को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। जिसे लेकर मायके वालों ने पंचायती कर समाधान निकालने की चेष्टा भी की। बावजूद गत आठ जून को ससुराल वाले एकबार फिर से दहेज की मांग कर बैठे। कविता द्वारा मायके से दहेज मांग कर लाने से साफ इंकार करते ही पति और ससुराल वालों ने लाठी-डंडे व लात घूंसों से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे कविता गंभीर रूप से घायल हो गई। इस दौरान पति सुभाष ने उसकी गोद से दुधमुंही बच्ची को छीनकर जमीन पर पटक दिया। जिससे बच्ची भी घायल हो गई। जिसके बाद निर्दयी पति और ससुराल वालों ने घायलावस्था में ही दोनों को घर से निकाल दिया। प्रभारी महिला थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि पीड़िता के लिखित शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में दहशत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार