कंकौल से नहीं हटेगा हाईस्कूल

बेगूसराय : सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय कंकौल को ही हाईस्कूल बनाया जाएगा। जबकि मिडिल स्कूल हरदिया को अपनी आहर्ता साबित करनी होगी। यह निर्णय सोमवार को सदर एसडीओ संजीव कुमार की अध्यक्षता में उनके आफिस में आयोजित बैठक में लिया गया।

बैठक में शामिल सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि कंकौल मिडिल स्कूल को पिछले वर्ष ही अपग्रेड कर दिया गया। परंतु, वहां पर शिक्षा समिति की आपसी विवाद के कारण शिक्षा विभाग ने तत्काल के लिए कंकौल की जगह हरदिया का नाम शिक्षा विभाग को अपग्रेड करने के लिए प्रस्तावित कर दिया। परंतु, तकनीकी कारणों की वजह से हरदिया स्कूल की जगह पुन: कंकौल स्कूल को ही उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बनाने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया। इसी बात से नाराज होकर ग्रामीणों ने पिछले दिनों सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था। उन्होंने बताया कि सड़क जाम की सूचना पर वे स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे थे और पूरे मामले से सदर एसडीओ को अवगत कराया था, जिस पर उन्होंने स्वयं इस मामले में ग्रामीणों और शिक्षा पदाधिकार के साथ मीटिग कर मामले के हल का आश्वासन दिया था। आज उसी आश्वासन के अनुसार बैठक हुई। डीईओ ने ग्रामीणों के समक्ष पूरी जानकारी दी और बताया कि दोनों स्कूल एक ही पंचायत में है, तत्काल कंकौल स्कूल ही उत्क्रमित किया जाना संभव है, चूंकि हरदिया स्कूल के पास उतनी जमीन नहीं है, इस लिए वहां पर अतिरिक्त कक्षा का निर्माण नहीं हो सकता है। इस पर एसडीओ ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे स्कूली जमीन सहित उसके आहर्ता से संबंधित डिटेल्स मांगा है, ताकि संभव होने की सूरत में उसे हाईस्कूल का दर्जा दिलाया जा सके।
नहीं थम रही प्रवासी कामगारोंकी घर वापसी की रफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार