सूबे में बह रही है परिवर्तन की लहर : बमबम

मुंगेर। राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं की बैठक लक्ष्मीपुर गांव में पूर्व प्रदेश महासचिव सुबोध तांती की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बमबम यादव और सुमित राज ने संयुक्त रूप से कहा कि आज जन-जन में सत्ता परिवर्तन की लहर दौड़ पड़ी है। लोग वर्तमान सरकार के कार्यकाल से ऊब गए हैं। ऐसे में राजद कार्यकर्ताओं का भी कर्तव्य बनता है कि जनता के भावनाओं को समझते हुए उनके समस्या निदान के प्रति सजग रहे। सुबोध तांती ने कहा कि वर्तमान सरकार की सारी विकास योजना सिर्फ फाइलों तक सिमट कर रह गई है। 32 करोड़ रुपये की लागत से नगर परिषद क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति योजना हाथी का दांत बनकर रह गया है। सभी सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार चरम पर है। बैठक में अति पिछड़ा के पूर्व नगर अध्यक्ष नवीन पाल, पूर्व युवा नगर अध्यक्ष सुभाष वर्मा, पूर्व युवा नगर अध्यक्ष राज गुप्ता, पूर्व युवा राजद नगर महासचिव रवि सिंह यादव, प्रशांत कुमार यादव, राहुल पाल, शुभम राज, संदीप प्रेम, राकेश, गोलू, फुटूश आदि मौजूद थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार