लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में दहशत

- सीएसपी संचालक व मवेशी व्यापारियों को बनाया जा रहा निशाना

संवाद सूत्र, पहाड़कट्टा(किशनगंज) : किशनगंज- ठाकुरगंज मुख्य सड़क पर सीएसपी संचालक से सोमवार को दिनदहाड़े घटित छिनतई की घटना से लोगों में भय का माहौल बनता जा रहा है। परलाबाड़ी पंचायत के सिघिमाड़ी निवासी अब्दुल रज्जाक के साथ घटित घटना कोई पहला नहीं है बल्कि एक अंतराल पर लगातार घटित हो रही है। खासकर सीएसपी संचालक व मवेशी व्यापारियों को अपराधी निशाना बना रहे हैं। जिस कारण लोग खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। गत तीन फरवरी को सीएसपी संचालक मु. शमीम अख्तर से चार लाख रुपये की छिनतई की गई थी। शीतलपुर-पनासी मुख्य सड़क पर सुखानी तालाब के पास मोटरसाइकिल सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने बंदूक का भय दिखाकर घटना को अंजाम दिया था। जनवरी में ठीस इसी जगह पर मवेशी व्यापारी मो. कैश से 1.80 लाख की छिनतई की गई थी। इसी तरह सीएसपी संचालक केशव शर्मा से भी बेलवा-रामगंज सड़क पर 75 हजार नगदी समेत मोबाइल लेकर अपराधी भाग निकले थे।

इस संबंध में चिचूआबाड़ी ओपी प्रभारी सुभाष कुमार यादव ने बताया कि बड़ापोखर दैवीचौक के बीच मोड़ पर सीएसपी संचालक के साथ छिनतई की घटना घटित हुई है। सीएसपी संचालक का पीछा अज्ञात अपराधियों द्वारा ठाकुरगंज बैंक से किया गया। सुनसान जगह पर आकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कर संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार