नहीं थम रही प्रवासी कामगारोंकी घर वापसी की रफ्तार

बेगूसराय : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की डर से विभिन्न राज्यों से लौटने वाले प्रवासी कामगारों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। रेल सूत्रों के अनुसार, 20 जून तक 282 श्रमिक स्पेशल ट्रेन बरौनी जंक्शन पहुंची है। जबकि विगत 31 मई तक 272 श्रमिक स्पेशल ट्रेन बरौनी जंक्शन से विभिन्न स्टेशनों के लिए रवाना हुई। जिसमें प्रवासी कामगारों सहित अन्य लोगों की संख्या 52,449 के करीब थी। इसमें विभिन्न जगहों से बरौनी जंक्शन तक कुल 57 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें आई। जिसमें कुल 28,227 प्रवासी कामगार आए, जिन्हें अपने-अपने गृह जिला भेजा गया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन पुन: शुरू


बताते चलें कि रेलवे द्वारा 31 मई तक ही श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया। इसके बाद बंद कर दिया गया। परंतु, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 15 दिनों के अंदर सभी प्रवासी कामगारों को अपने-अपने घरों तक पहुंचाने का आदेश आने के बाद विगत 10 जून से पुन: प्रवासी कामगारों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया और प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है। बरौनी जंक्शन पर उपलब्ध कराया जा रहा है दूध, पानी व भोजन के पैकेट
10 जून से चलाई जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में लंबी दूरी तय कर बरौनी पहुंचे प्रवासियों के लिए बरौनी जंक्शन पर आइआरसीटीसी कर्मियों द्वारा बच्चों के लिए दूध, पानी एवं भोजन का पैकेट उपलब्ध कराया। इसका नेतृत्व मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, बरौनी जंक्शन, केपी सिंह कर रहे हैं। इनके नेतृत्व में आइआरसीटीसी कर्मियों द्वारा प्रवासियों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। इस संबंध में मुख्य वाणिज्य निरीक्षक ने बताया कि बराबर प्रवासियों द्वारा भूखे बच्चों के लिए दूध एवं खाने की मांग की जा रही थी। जिसको ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की गई है। अब नहीं हो रही है थर्मल स्क्रीनिग
रेल सूत्रों के मुताबिक, विगत 20 जून को बंगलुरु-गोरखपुर श्रमिक स्पेशल ट्रेन, 19 जून को डाउन दिल्ली-पूर्णिया, 18 को बंगलुरु-गोरखपुर एवं बंगलुरु -मुजफ्फरपुर, 15 को दिल्ली-दीमापुर, 14 को बंगलोर-गोरखपुर, सीएलटी (केरल)-कटिहार, एवं 10 को बंगलोर-हाजीपुर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से हजारों की संख्या में प्रवासी कामगार बरौनी जंक्शन पहुंचे और बगैर थर्मल स्क्रीनिग के ही अपने-अपने घर चले गए। विगत पांच जून से ही स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिग की व्यवस्था बंद कर दी गई है। जिससे आने वाले प्रवासियों का आंकड़ा भी पता नहीं चल पा रहा है। बरौनी जंक्शन से सीतामढ़ी, बेतिया एवं सुपौल के लिए चलाई गई ट्रेनें
चूंकि बसों से बरौनी जंक्शन से सीतामढ़ी, बेतिया, सुपौली जैसे सुदूरवर्ती जिले के लिए बस सेवा उपलब्ध कराने में परेशानी हो रही थी। इसलिए इसके लिए 19 मई से 31 मई तक तीन जोड़ी श्रमिक स्पेशल इन जिलों के लिए भी बरौनी जंक्शन से चलाई गई। जिसमें बरौनी जंक्शन-सुपौल, बरौनी जंक्शन-बेतिया एवं बरौनी जंक्शन-सीतामढ़ी श्रमिक स्पेशल ट्रेन शामिल है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार