आक्रोश मार्च निकाल चीनी राष्ट्रपति का फूंका पुतला

औरंगाबाद । देश के वीर जवानों के सम्मान व चीनी वस्तुओं के बहिष्कार करने को लेकर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार मेहता के नेतृत्व में हसपुरा उच्च विद्यालय के खेल मैदान में शनिवार को आक्रोश मार्च के साथ चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया गया। चौरी गांव से गहना, मकबूलपुर सहित गांवों से गुजरते हुए आक्रोश मार्च प्रखंड मुख्यालय हसपुरा तक पहुंचा। कार्यक्रम के दौरान दो मिनट तक मौन रखकर शहीदों के सम्मान में उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। युवाओं ने मातृभूमि की रक्षा के लिए संकल्प लिया गया।

पूर्व अध्यक्ष ने मोबाइल टावर में यूज होने वाले शत प्रतिशत चाइनीज उपकरणों को बंद करने का निर्णय लिए जाने पर पीएम नरेंद्र मोदी का सराहनीय कदम बताया। मौके पर मौजूद अमरेंद्र कुमार सिंह, रुजंय कुमार, रणधीर कुमार, धीरज कुमार, विकास कुमार ने चीन निर्मित सामानों के उपयोग नहीं करने का लोगों से आह्वान किया। इस मौके पर गणेश कुमार, अमरेश कुमार, मनीष कुमार , राहुल कुमार, सोनू कुमार, राहुल कुमार, दीपक, नीरज, अनुज कुमार, चंदन कुमार, शंकर सम्राट, गौरव कुमार, विकास पांडेय, प्रिस कुमार, राहुल प्रियदर्शी, विवेक कुमार समेत चौरी गांव के दर्जनों की संख्या में युवा शामिल रहे।
देवकुंड मंदिर में आद्रा नक्षत्र की वार्षिक पूजा संपन्न यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार