नवीनगर नगर पंचायत बनेगा नगर परिषद

औरंगाबाद । नवीनगर नगर पंचायत को नगर परिषद बनाने का प्रस्ताव डीएम सौरभ जोरवाल ने नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव को भेजा है। डीएम ने सामान्य शाखा के अपने पत्रांक 599 दिनांक एक जून 2020 को यह प्रस्ताव भेजा है। लिखा है कि आपने अपने पत्रांक 1713 दिनांक 14 मई 2020 के माध्यम से प्रस्ताव मांगा था। प्रासंगिक पत्र के आलोक में नगर पंचायत नवीनगर को उत्क्रमित कर नगर परिषद के गठन का प्रस्ताव मांगा गया था जिसके आलोक में अनुशंसा के साथ प्रस्ताव भेजी जा रही है। नगर परिषद बनते ही नवीनगर शहर का नक्शा बदल जाएगा। कई पंचायत के गांव नगर परिषद क्षेत्र में आ जाएंगे। डीएम ने अपने अनुशंसा पत्र में लिखा है कि नवीनगर नगर परिषद की जनसंख्या 44,007 है। डीएम ने प्रस्तावित नक्शा संलग्न किया है जिसमें गांवों का नाम अंकित किया है। नवीनगर नगर परिषद के लिए जो प्रस्ताव डीएम ने नगर विकास विभाग को भेजा है उसमें उत्तर में लेंबोखाप, सिदुरिया, सोनवर्षा, नोनीय बिगहा, दक्षिण में रघुनाथगंज, चंद्रगढ़, रतनुआं, मठ पर, पूरब में बरुणा, दुखन बिगहा, भूखन बिगहा, महुली, कर्मा एवं पश्चिम में नेनुआं, चंदोखर एवं बारा गांव का नाम शामिल है। प्रतिवर्ग किलोमीटर जनसंख्या घनत्व 921 है एवं आय का स्त्रोत कर वसूली होगा। दस वर्षों में नवीनगर नगर परिषद स्वयं अपना खर्च वहन करने में सक्षम हो जाएगी। प्रारंभिक खर्च के लिए 15 करोड़ रुपये राशि की जरूरत होगी। नवीनगर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा एवं सपना सारिका इसके लिए प्रयासरत थीं।


दोनों ने बताया कि इस संबंध में अध्यक्ष रहते कई बार नगर विकास विभाग को पत्र लिखा था, आज उसका परिणाम सामने है। डीएम ने प्रस्ताव के साथ विभाग को नजरी नक्शा भी भेजा है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार