जांच के लिए 18 लोगों का सेंपल भेजा

हसपुरा (औरंगाबाद)। प्रखंड में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है, जिससे संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ. मीणा राय के नेतृत्व में केयर इंडिया के मॉनिटरिग पदाधिकारी मो. अताउल्लाह खान, शाहीन अहमद सहित कर्मियों द्वारा कुल 18 होम क्वारंटाइन व्यक्तियों का सैंपल जांच के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया। इसमें कोइलवां के करण बिगहा से चार, अमझरशरीफ के बाला बिगहा से चार, भतन बिगहा गांव से छह, नान्हू बिगहा से दो व मौआरी गांव से दो लोगों का का नाम शामिल है। उधर प्रवासी मजदूरों के प्रखंड में आने व सरकार के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय है। स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि अब क्वारंटाइन सेंटर के सभी व्यक्तियों को जांच के लिए जिला मुख्यालय भेजा जाना है।

नवीनगर नगर पंचायत बनेगा नगर परिषद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार