उच्च माध्यमिक विद्यालय के अतिथि शिक्षकों को जुलाई से नहीं मिला वेतन

पूर्णिया । जिले के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों ने जुलाई 19 से लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। इस संबंध में अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष कौशल किशोर ठाकुर ने मुख्यमंत्री का ध्यानाकृष्ट करते हुए कहा है कि जिलांतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 81 अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं। इन शिक्षकों का जुलाई 19 से लेकर मई 20 तक का पारिश्रमिक भुगतान लंबित है। इस कारण सभी अतिथि शिक्षक भुखमरी के दौर से गुजर रहे हैं। आर्थिक विपन्नता से हमारे बच्चों का भविष्य अंधकारमय है, साथ ही सम्पूर्ण परिवार का भरण-पोषण इस कोरोना जैसी आपातकालीन स्थिति में असंभव सा प्रतीत हो रहा है। सरकारी अनुदान आदि से भी हम सभी पूरी तरह वंचित हैं। सरकारी आदेश एवं निर्देशों का पालन करते हुए हम सभी अतिथि शिक्षकों ने इंटर एवं मैट्रिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य किया और कोविड-19 में क्वारंटाइन केंद्रों में भी अपनी सेवा प्रदान किया। निवेदन है कि इस विषम परिस्थिति के मद्देनजर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए सम्पूर्ण लंबित वेतनादि का यथासंभव एवं यथाशीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने का विभागीय आदेश निर्गत करने की कृपा की जाए। इस मौके पर उपाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, सचिव पंकज कुमार, उपसचिव विकास कुमार ठाकुर एवं कोषाध्यक्ष श्वेता भारती आदि मौजूद थे।

बीडीओ ने मृतक के स्वजनों को दिया 20 हजार का चेक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार