बिना सूचना के नहीं बिहार संपर्क क्रांति का बदल दिया रूट

- समस्तीपुर में ट्रैक पर कार्य होने के कारण बदला गया रूट

- अप-डाउन वैशाली सुपरफास्ट से उतरे 245 यात्री
जासं,सिवान: मंगलवार को अप-डाउन लाइन से गुजरने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट बिना किसी सूचना के जंक्शन पर नहीं पहुंची। इस कारण इस ट्रेन से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्हें गोरखपुर जाकर ट्रेन में सवार होना पड़ा। बाद में जब अधिकारियों से इसकी जानकारी ली गई तो पता चला कि समस्तीपुर में ट्रैक मरम्मत के कारण इस ट्रेन का रूट नरकटियागंज के रास्ते कर दिया गया। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि अप-डाउन बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट मंगलवार को नरकटियागंज के रास्ते गई। जबकि अप-डाउन की वैशाली सुपर फास्ट अपने समय से जंक्शन पर पहुंच गई। अप-डाउन ट्रेन से करीब 103 यात्रियों ने सिवान के रास्ते गोरखपुर, लखनऊ व दिल्ली सहित अन्य जगहों के लिए यात्रा की। जबकि एक स्पेशल ट्रेन सिवान के रास्ते जाने के क्रम में कुछ देर के लिए रुक गई। इसमें सवार 40 यात्री उतर गए। यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिग की गई और इसके बाद उन्हें सैनिटाइजर देकर हाथ धुलवाया गया। मंगलवार को एक स्पेशल ट्रेन व अप-डाउन वैशाली सुपर फास्ट पहुंची। 02554 से 18 यात्री व 02553 से 85 यात्रियों ने सफर किया। जबकि 02554 से 237 व 02553 से 8 यात्री जंक्शन पर उतरे।
बालू लदा ट्रक पलटा, चालक व उपचालक घायल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार