सारण तटबंध व छरकी की निगरानी को 15 टीम तैनात

गोपालगंज। गंडक नदी के जलस्तर में अचानक हुई बढ़ोतरी के बाद दियारा के निचले इलाके में पानी भरने के बाद सारण तटबंध व छरकियों की लगातार निगरानी रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके लिए 15 टीमों को तैनात किया गया है। गृह रक्षक भी सभी इलाकों में नजर रखेंगे और तटबंध में किसी भी तरह के बदलाव की स्थिति में इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष व संबंधित सीओ को उपलब्ध कराएंगे। सभी टीमें नियमित रूप से तटबंध का निरीक्षण कर तटबंध की सुरक्षा में कमी मिलने की स्थिति में तत्काल स्थिति में सुधार की व्यवस्था करेगी। मंगलवार को दियारा के कई इलाकों का खुद निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी अरशद अजीज ने तटबंध पर रेन कट वाले स्थानों की तत्काल मरम्मत करने का निर्देश जारी किया। उन्होंने बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंताओं को क्षेत्र में ही कैंप करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि बाढ़ नियंत्रण विभाग को चौबीस घंटे अलर्ट मोड में रहने के साथ ही नदी के जलस्तर से लेकर तटबंध तक 24 घंटे निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद तटबंध के वैसे स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां रिसाव हो रहा है। रिसाव वाले स्थलों को बंद करने के लिए बाढ़ नियंत्रण विभाग को कहा गया है। निरीक्षण के समय एसपी मनोज कुमार तिवारी, एसडीओ सदर उपेंद्र कुमार पाल, सीओ विजय कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार