नौकरी के नाम पर लिए रुपये नहीं लौटाने पर युवकों ने कौड़िया गांव में किया हंगामा

मुंगेर । प्रखंड क्षेत्र के कौड़िया गांव में नौकरी के नाम पर लिए रुपये नहीं लौटाने पर आक्रोशित युवकों ने गांव में जमकर हंगामा किया है। मामले को लेकर कई प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों द्वारा दिए गए जानकारी के मुताबिक कौड़िया गांव निवासी अनुपम उर्फ संतोष कुमार द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर दूसरे गांव के कई लोगों से रुपये लिया था। काम नहीं होने के फलस्वरुप जब युवकों द्वारा रुपया लौटाने की बात कहीं जाने लगी, तो अनुपम द्वारा टालमटोल किया जाने लगा। इसी मामले के परिणाम स्वरूप मंगलवार को दिन के लगभग साढे ग्यारह बजे लगभग दस की संख्या में कौड़िया यादव टोला आए युवकों ने अनुपम उर्फ संतोष के घर पहुंचकर पहले तो अनुपम को खोजा। घर पर नहीं मिलने के परिणाम स्वरूप घर के बाहर हंगामा किया। मामले को लेकर जब ग्रामीणों ने उन सभी युवकों से हंगामे व गुस्से का कारण पूछा तो नौकरी के नाम पर रुपये लेने की बात सामने आई और लौटाने के नाम पर टालमटोल करने के अलावे कई मामले भी सामने आए। सारी बातें सुनने के बाद ग्रामीण भी चुप होकर मामले से दूर ही रहना मुनासिब समझा। इसके बाद घर के समीप लगे अनुपम कुमार की बाइक आक्रोशित युवा जुगाड़ गाड़ी के माध्यम से उठाकर अपने साथ ले गए। इधर कौड़िया यादव टोला में हुए इस घटना के बाद ग्रामीण जितनी मुंह उतनी बातें कर रहे थे। इधर, हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष मिटू कुमार सिंह ने कहा कि मुझे अभी तक इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। नौकरी के नाम पर पैसा देने वाले और लेने वाले दोनों दोषी हैं। शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

नक्सलियों पर कहर बनकर टूटने वाले सेवानिवृत्त डीएसपी की आत्महत्या की खबर पर लोग हुए अचंभित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार