जिला पंचायत संसाधन केंद्र में प्रशिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

मुंगेर । बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 में वार्ड सदस्यों की भूमिका एवं उत्तरदायित्व, ग्राम पंचायत की बैठक, स्थाई समिति , वार्ड सभा, वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति सह निगरानी समिति के संबंध में मंगलवार को प्रशिक्षकों का दो दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरू हुआ।

प्रशिक्षण में विस्तार से सभी वार्ड सदस्यों को लेखा से संबंधित तमाम जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षकों को जानकारी दी गई। ऑनलाइन प्रशिक्षण ओम प्रकाश राज, प्रभाष चंद्र झा, शिवानंद झा तथा दीपक मित्रा के द्वारा दिया गया । प्रशिक्षण में पूरी तरह से वार्ड स्तर पर लेखा से संबंधित संचिकाओं को दुरुस्त करने की विस्तार से जानकारी दी गई ।
नक्सलियों पर कहर बनकर टूटने वाले सेवानिवृत्त डीएसपी की आत्महत्या की खबर पर लोग हुए अचंभित यह भी पढ़ें
इस अवसर पर जिला पंचायती राज कार्यालय के सहायक निरंजन कुमार , प्रोग्राम आलोक कुमार ने प्रशिक्षणणें महती भूमिका निभाई। प्रशिक्षण में विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सहित प्रशिक्षक मौजूद थे। प्रशिक्षण का समापन बुधवार को किया जाएगा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार