लॉकडाउन के बाद भी सरकारी कार्यालयों में नहीं हो रहा जनता का काम : प्रमोद

संवाद सहयोगी, मुंगेर :

मुंगेर । लगातार तीन माह तक लॉकडाउन के कारण प्रभावित सरकारी कार्यालयों में जनता के नियमित कार्यों का निष्पादन नहीं होने से आम जनता परेशान है।
इस संबंध में राजद के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार यादव एवं जिला प्रवक्ता मंटू शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर जहां लगातार तीन माह तक लोगों को घरों में रहने पर मजबूर होना पड़ा।
वहीं लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद भी कोरोना का कहर व्याप्त है । न्यायपालिका और कार्यपालिका के सभी कार्यालय खुलने के बाद भी आम जनता का कार्य नियमित रूप से शुरू नहीं हो सका। अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय में आते तो हैं लेकिन प्रतिदिन कार्य दिवस पर जनता कार्यालयों का चक्कर काटकर वापस चले जाते हैं ।

राजद नेताओं ने कहा कि सरकार से जिला मुख्यालय के सरकारी विभागों के कामकाज की समीक्षा करने की मांग की।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार