पांच जुलाई को मनाया जाएगा गुरू पूजन उत्सव

किशनगंज। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा पांच जुलाई को गुरू पूजन उत्सव मनाया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर आरएसएस के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए आरएसएस के जिला कार्यवाह देव दास उर्फ देबू ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए शारीरिक दूरी का पालन करते हुए गुरु पूजन उत्सव मनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इंसान के जीवन में गुरु का महत्वपूर्ण स्थान है। भारतीय समाज में वैदिक काल से ही गुरु- शिष्य परंपरा विद्यमान रही है। यहां मान्यता है कि गुरु बिना ज्ञान प्राप्ति संभव नही है। जीवन कें सही दिशा गुरु के मार्गदर्शन से ही प्राप्त होते हैं। आरएसएस ने पवित्र भगवाध्वज को गुरु के स्थान पर स्वीकार किया है। इस गुरु पूजन उत्सव के दिन स्वयं सेवक ध्वज के सम्मुख उपस्थित होकर पूजा अर्चना करेंगे और इनके गुणों को अपने अंदर समाहित करेंगे।
सिमराही जा रही शराब की खेप जब्त यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार