विभिन्न समस्याओं को लेकर सेविकाओं ने की बैठक

सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के आंगनबाड़ी सेविकाओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में बैठक की। बैठक के बाद सेविकाओं ने कहा कि उन सबों का वर्ष 2016-17 का बकाया मानदेय भुगतान नहीं हो रहा। जिस भाड़े के घर में केंद्र का संचालन करती रही उसका भी भुगतान विभागीय कार्यालय से नहीं हो रहा है। सेविकाओं ने कहा कि उन सबों को अन्नप्रासन सहित कई अन्य मद की राशि अभी तक नहीं दी गई। मोबाइल रिचार्ज के पैसे भी नहीं दिए जा रहे हैं और वह सब दुकानों से उधार रिचार्ज करा कर विभाग का काम निपटा रही है। सेविका ने कहा कि जून माह के पोषाहार की राशि अधिकांश सेविकाओं के खाते में दी गई और जब सामग्री का कार्य कर लिया गया तब विभाग उस राशि को वापस करने को कह रहा है। सेविका ने कहा यह संभव नहीं है। सेविकाओं का कहना था कि वह सब अपनी मांगों को लेकर पूरी एकजुटता के साथ संघर्ष करने को तैयार हैं। सेविका संघ प्रखंड अध्यक्ष ज्योति कुमारी ने कहा कि बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के निर्देश के आलोक में आगे वह सब अपनी मांगों को मुखर करने के लिए कदम उठाएगी।

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के मनोनयन पर जताया आभार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार